सहरसा, अजय कुमार: जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने गुरुवार को नवहट्टा प्रखंड के कोशी नदी बांध के दूसरी तरफ हाटी पंचायत के विभिन्न गाँवों में चल रहे विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।निरीक्षण के क्रम में हाटी पंचायत के वार्ड न०-2 में प्राथमिक विद्यालय को अपग्रेड कर मध्य विद्यालय बनाने का निर्देश दिया। वही वार्ड न० -2 में किराये के मकान में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए एक सप्ताह के भीतर जमीन मुहैया कराकर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने का निर्देश दिया गया। नल जल योजना अंतर्गत जलापूर्ति नहीं होने के कारण कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन को जल्द से जल्द जलापूर्ति करने का निर्देश दिया। वही कठुआर में मध्य विद्यालय को अपना भवन नहीं रहने के कारण दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। कई योजनाओं में एनओसी प्राप्त होने के कारण अंचलाधिकारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए चौबीस धंटा के अंदर एनओसी उपलब्ध कराकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
नवहट्टा के हाटी पंचायत के दूर दराज क्षेत्रों का जिलापदाधिकारी ने मोटर साईकिल से निरीक्षण करते हुए उपस्थित पदाधिकारीयों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।हाटी पंचायत के वार्ड न० -7 में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए वहाँ की सेविका गौरी देवी द्वारा राज्यपाल के नाम जमीन रजिस्ट्ररी करने की बात कही। जिलापदाधिकारी द्वारा वहाँ के प्रोगाम पदाधिकारी मनरेगा को एक सप्ताह के अंदर जमीन रजिस्ट्ररी कराकर भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत के निवासियों द्वारा सड़क के लिए जमीन उपलब्ध कराने की माँग जिला पदाधिकारी से की। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि स्थानीय समस्याओं का हल ग्राम सभा बुलाकार कार्य योजना को पास कराने की बात कही गई एवं किसी भी प्रकार की स्थानीय समस्याओ का हल ग्राम सभा के स्तर पर सुलझाने का निर्देश दिया।
Tiny URL for this post: