पूर्णिया: पूर्णियां विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में छात्र छात्राओं के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम के नेतृत्व में सेकरों छात्र छात्राओं ने परीक्षा विभाग में तालाबन्दी कर धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे छात्र जदयू के पदाधिकारी कार्यकर्ता व छात्र छात्राएं ने यूएमआईएस एजेंसी के खिलाफ जोरदार नारे बाजी और बर्खास्ती का नारा लगाते हुए निम्लिखित 9 सूत्री मांगों को प्रमुखता से उठाया जिसमे (1) सब्सिडी और कंपोजिशन के हुए परीक्षा परिणाम को पार्ट 3 के फाइनल रिजल्ट में सुधार नही किया गया, जिस कारण वैसे छात्रों का फाइनल रिजल्ट पेंडिंग है। (2) स्नातक पार्ट 3 के जारी परीक्षा परिणाम के PDF तथा वेबसाइट पर जारी परिणाम में पास दिखाया गया परंतु कॉलेज जो टी आर भेजा गया है उसमें छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग दिखा रहा है जिस कारण छात्र छात्राएं परेशान है ऐसा क्यों। (3) पार्ट 1 एवं पार्ट 2 के परीक्षा में शामिल हुए छात्र को अनुपस्थित दिखाया गया था जिसका उपस्तिथि मेमो भी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा किया गया था परंतु उनमें कोई सुधार नही किया गया जिस कारण पार्ट 3 का फाइनल परीक्षा परिणाम पेंडिग दिखाया जा रहा है। (4) पूर्णियां विश्वविद्यालय में एवरेज मार्किंग देकर मेघावी छात्रों के भविष्य के साथ खेलवार किया जा रहा है एवरेज मार्किंग पर विश्वविद्यालय प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। (5)प्रतिदिन विश्विद्यालय क्षेत्र के चारों जिला पूर्णियां कटिहार अररिया किशनगंज के छात्र छात्राएं विभिन्न समस्याओं को लेकर परीक्षा विभाग का चक्कर लगाते रहते हैं उनके समस्या का निदान नहीं हो पता है और छात्रों को तारिक पर तारिक दिया जाता है ऐसा क्यों। (6) पीजी 1,2,3 सेमेस्टर सत्र 20–22 सेशन का मार्कशीट अब तक नही मिला साथ ही अन्य विश्विद्यालय में फार्म भरने के साथ साथ परीक्षा की तिथि भी घोषित करती हैं,परंतु पूर्णियां विश्वविद्यालय ऐसे क्यू नही करती। (7) पीजी सत्र 20–22 पार्ट 1,2,3 का मार्कशीट क्यों नहीं दिया गया अभी तक। (8) सत्र 21–24 पार्ट वन का जो रिजल्ट आया है उसमें केमिस्ट्री विषय का 80% छात्र छात्राओं का रिजल्ट हर कॉलेज का कर दिया गया है। (9) पीजी के सेमेस्टर 3rd में एवरेज मार्किंग क्यों दिया गया है।
परीक्षा विभाग में सुबह से ही छात्र छात्राओं के हंगामा के बीच परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह एवं उप परीक्षा नियंत्रक ऐ० के० ने छात्र छात्राओं से वार्ता करने की कोशिश की परन्तु हंगामा कर रहे छात्रों ने उनकी एक न सुनी दोपहर तक सबों को कार्यालय के बाहर ही खड़ा रहना पड़ा विश्वविद्यालय प्रसासन के तरफ से तीन सदस्यीय टीम परीक्षा विभाग पहुंची जिसमें प्रोटेक्टर दिलीप कुमार झा छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो० मरगूब आलम परिसंपदा पदाधिकारी पटवारी यादव ने आंदोलन कर रहे छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुना एवं मांगों को समझ कर अविलम्ब समाधान करवाने का अस्वासन दिया साथ ही परीक्षा विभाग में समस्याएं लेकर आये छात्र छात्राओं के तुरंत समाधान करने पर बात बनी तब छात्र छात्राएं शान्त हुए और परीक्षा विभाग का ताला खोला। उसके बाद छात्र जदयू के पदाधिकारी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंचें और कुलपति राजनाथ यादव से मुलाकात कर सभी मांगों से अवगत कराया और कुलपति ने ससमय सभी मांगों पर पहल करते हुए निराकरण करवाने की बात कही। साथ ही पूर्णियां विश्वविद्यालय के यूएमआईएस एजेंसी को बर्खास्त करने का एक लिखित ज्ञापन भी सौपा। नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम ने कहा कि जबतक छात्र छात्राओं को उनका हक नही मिल जाता है हमलोग लड़ाई लड़ते रहेंगे और किसी भी सूरत में छात्र छात्राओं के हित मे अनदेखी नही होने देंगे माणिक आलम ने कहा सीमांचल जैसे पिछड़े इलाके में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने विश्विद्यालय देने का काम किया ताकि यहाँ के गरीब गुरबे पिछड़े छात्र छात्राए उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके एवं उसका लाभ ले सके परन्तु उसपे पानी फिरता दिख रहा है माणिक आलम ने हाथ जोड़ कर विश्विद्यालय प्रशाशन से आग्रह किया कि छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ नही होने दे परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी एवं यूएमआईएस एजेंसी के सुस्त रवैया के कारण छात्र मानसिक शारारिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर और परेशान होते दिख रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जदयू पूर्णियां विश्विद्यालय के अध्यक्ष निसार आलम ने किया। मौके पर छात्र संघ नेता राजू कुमार मंडल,छात्र जदयू पूर्णियां कॉलेज अध्यक्ष आशीष आनंद,छात्र जदयू विश्विद्यालय उपाध्यक्ष राजा कुमार मेहता,दिलखुश ठाकुर,कोषाध्यक्ष पिंटू अहमद,छात्र नेता साकिब आलम,सोनू मेहता,सौरव कुमार, नीतीश कुमार,सुभाष कुमार सहित सेकरों छात्र छात्राएं मौजूद थे।