पूर्णिया : जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान किए गए कार्यों के भुगतान की स्थिति समेत विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई।
चुनाव से संबंधित कार्यों के लिए दिए गए अग्रिम राशि के समायोजन की स्थिति की समीक्षा की गई। प्रखंड स्तर पर चुनाव कार्यों के बिल और वाहनों के भुगतान में देरी होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उच्च न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न मामलों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने शपथ पत्र समय पर दायर करने और न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विभिन्न अधिकारों से जुड़े कानूनों और योजनाओं की समीक्षा भी की गई।
बैठक में विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल अधिकारी, भूमि सुधार पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जबकि प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।