पूर्णिया : जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा पूर्णिया , अनुमंडल पदाधिकारी बायसी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण, पुर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के साथ बायसी अनुमंडल में जिला आपातकालीन नियंत्रण एवं प्रशिक्षण केंद्र के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन भवन के मुख्य द्वारा पर मिट्टी भराई का कार्य कराने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम भवन के लेआउट प्लान का अवलोकन किया गया। लेआउट प्लान के अवलोकन के पश्चात जिला पदाधिकारी के द्वारा पूरे भवन के निर्माण का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान, डोर्मेटोरी, मल्टीपरपस हाल, डाइनिंग हॉल तथा अन्य कमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कमरों में बेतरतीब और गैर जरूरी तरीके से लगे पंखों पर असंतोष व्यक्त किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित कनीय अभियंता भवन तथा संवेदक को अविलंब लेआउट प्लान दिखाने तथा पंखों को सही तरीके से रेशनलाइज कर लगाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में राशि राशि का दुरुपियोग नही हो इसको सुनिश्चित किया जाए । जिला पदाधिकारी द्वारा भवन के एस्टीमेट से लेकर अन्य सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी उपस्थित अभियंताओं से लिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपातकालीन नियंत्रण तथा प्रशिक्षण केंद्र के निर्माणधीन भवन में लगे फर्नीचर के गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि भवन के निर्माण का पर्यवेक्षण उनके द्वारा किया जाए। जिला आपातकालीन नियंत्रण एवं प्रशिक्षण केंद्र तैयार होने के पश्चात इसमें एसडीआरएफ की टीम रहेगी जिससे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में तुरंत उन्हे भेजा जा सके । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस भवन का निर्माण होनें के पश्चात आपदा से संबंधित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा कार्यशाला इसी भवन से किया जायेगा । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह भवन पूरी तरह आपदा प्रबंध के कार्यों में उपयोग किया जाना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। जिला पदाधिकारी द्वारा भवन निर्माण विभाग के अभियंता तथा संवेदक को एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा अग्निशमन केंद्र बायसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अग्निशमन मशीनों को चलवाकर उसका फंक्शनैलिटी की जांच की गई । अग्निशमन विभाग के कर्मी से पानी भरने के स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी सह प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा पूर्णिया को रिफिलिंग हेतु अन्य जगह भी स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी बायसी, भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी सह प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।