पूर्णिया/रूपौली/अभय न्कुमार सिंह : गुरूवार को विद्यालय आ रहे आझोकोपा प्लसटू विद्यालय के शिक्षक सह टेट शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए हैं ।उन्हें तत्काल स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है । शिक्षक आझोकोपा गांव स्थित प्लसटू विद्यालय में कार्यरत हैं ।
इस संबंध में शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक अमरेंद्र कुमार सुबह-सुबह बाइक से विद्यालय आ रहे थे, तभी एसएच 65 पर दरगाहा के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए । तत्काल स्थानीय लोगो ंने उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है । सभी शिक्षकों ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए मंगल कामना की है ।