सहरसा, अजय कुमार: स्टेडियम मे प्रमंडल स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव खेल कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त तथा जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता 18 एवं 19 मार्च तक होगा कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को एथलेटिक्स खेल के लिए अंडर 12, 14,17 बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सहरसा जिला से 72 सुपौल से 48 तथा मधेपुरा से 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रविवार को प्रातः 10:00 बजे से खो खो तथा 2:00 बजे से फुटबॉल अंडर 17 बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पुरस्कार का वितरण अधीक्षक शारीरिक शिक्षा कोशी प्रमंडल के द्वारा की गई।
इस आशय की सूचना जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में 15 गोल्ड मेडल 17 सिल्वर मेडल तथा 8 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। जबकि सुपौल 10 गोल्ड 8 सिल्वर 11 ग्राम मेडल प्राप्त किया। वही मधेपुरा जिला में 2 गोल्ड 3 सिल्वर 8 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।इस प्रकार सहरसा जिला ने प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।कार्यक्रम में मंच संचालन आनंद कुमार झा द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिले के अन्य पदाधिकारी सहित रौशन कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार झा,शशि भूषण, राणा रंजन सिंह, चंद्रशेखर खां, मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र नारायण सिंह,सैयद शमी अहमद, बुलबुल कुमारी, अमन कुमार सिंह, मोहम्मद अशफाक आलम एवं अन्य लोग उपस्थित थे।