पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : राज्यपाल सचिवालय से अधिसूचना के आलोक में रविवार को डॉ. रविंद्र नाथ ओझा एसोसिएट प्रो. अर्थशास्त्र विभाग आर.डी.एस कॉलेज, मुजफ्फरपुर ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर योगदान दिया।
कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने उनके योगदान को स्वीकारते हुए उनको बधाई दी। इस अवसर पर कार्यकारी कुलसचिव डॉ. पटवारी यादव ने डॉ. ओझा को कुलसचिव का पदभार सौंप दिया और उन्हें शुभकामना भी दी। इस अवसर पर डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह डॉ. सी.बी.एल. दास, डॉ. जी सी मेहता, डॉ. राजेश रंजन एवं डॉ. पी के हजारी उपस्थित थे।