अररिया, प्रिंस (अन्ना राय: फारबिसगंज प्रखंड की पछियारी झिरूवा पंचायत के वार्ड संख्या 03 स्थित रामपुर मेहता टोला में जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। मृतक युवक रामपुर मेहता टोला के रहने वाले स्व.मोती लाल मेहता का बेटा सीता राम मेहता था। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। हत्या के आरोपित राजाराम मेहता, पत्नी पार्वती देवी, पुत्र ब्रजेश कुमार मेहता, विपिन मेहता, पुत्रवधु साधना देवी हैं। घटना के संदर्भ में मृतक की परिजन ने बताया कि मृतक चार भाईयों में एक था। चारों भाईयों में पैतृक जमीन का बंटवारा पूर्व में आपसी सहमति से हो गया था।
दो भाई बाहर में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मृतक की पत्नी ने बताया कि शनिवार को जब सीताराम मेहता अपनी जमीन पर मिट्टी भराई व घर बनाने का कार्य कर रहा था। इसी बीच बड़ा भाई राजाराम मेहता अपनी पत्नी पार्वती देवी, पुत्र ब्रजेश मेहता, विपिन मेहता, साधना देवी आदि मिलकर उसे सड़क से खींचकर अपने घर ले गये और उसे कमरे में बंधक बनाकर जमकर लाठी-डंडे से प्रहार किया,जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपितों का कहना था कि उनकी जमीन पर मकान बनाया जा रहा था। घटना के बाद घर के सभी सदस्य फरार हो गये। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है।
घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी मुकेश साह, थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, दारोगा रौनक सिंह, एसआई अमरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंच कर शव को अ पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने कहा कि जमीनी विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे कार्रवाई की जायेगी।