मधेपुरा/खगड़िया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद कई मामलों में उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की गई है। सोनबर्सा विधानसभा क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य मुन्नी कुमारी पर अंचलाधिकारी द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा महिषी विधानसभा क्षेत्र में जनस्वराज पार्टी और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में राज्य मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू सहित 10 अन्य लोगों पर भी आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न दलों को कई जगहों पर अनुमति दी गई है। 74 सोनबर्सा विधानसभा क्षेत्र में 4 सभाओं और 2 रैली/जुलूस, सहरसा विधानसभा क्षेत्र में 7 सभाओं और 2 रैली/जुलूस, 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र में 3 सभाओं और 1 रैली/जुलूस तथा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 सभाओं की अनुमति दी गई है।
आचार संहिता के दौरान अब तक 9 लाख 60 हजार 500 रुपये नकद जब्त किए गए हैं, जिनमें से 2 लाख 90 हजार 500 रुपये विमुक्त कर दिए गए हैं। इस दौरान 6.49 ग्राम हीरोइन स्मैक, 2 किलो 575 ग्राम गांजा और उत्पाद विभाग एवं पुलिस द्वारा 10,290 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके। मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक बूथ भी बनाया जाएगा जहां महिला कर्मचारी तैनात की जाएंगी। उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि चुनाव सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। फेक न्यूज और अफवाहों पर नजर रखी जा रही है और तत्काल कार्रवाई की जा रही है। पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। आबकारी और नशा विरोधी अभियान के तहत नशीले पदार्थों और शराब की बड़ी मात्रा में बरामदगी हुई है। साथ ही 625 अपराधियों को भी जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि लाइसेंस आर्म की भी जांच की जा रही है और 42 देसी कट्टे, सैकड़ों कारतूस व एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया है।
यह चुनाव मधेपुरा और खगड़िया जिलों की तकरीबन 13.59 लाख मतदाता आबादी के लिए है और इसके लिए 1391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।