सहरसा, अजय कुमार: नगर निगम के विभिन्न 3 पदों के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न कोषांग का गठन कर प्रचार प्रसार के लिए उम्मीदवारों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। नगर निगम चुनाव को लेकर मेयर पद के लिए 28, उप मेयर पद के लिए 31 एवं 46 वार्ड के लिये कुल 254 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें मेयर पद के लिए अक्षय कुमार झा को कप और प्लेट, अभिषेक कुमार वर्मा को मोटरसाइकिल, अरुण कुमार को नल, अमरेंद्र कुमार सिंह को ताला और चाबी, उमेश कुमार को टमटम, उदय कुमार राम को प्रेशर कुकर,उपेंद्र प्रसाद यादव को सिलाई मशीन, कामेश्वरी कुमारी को कबूतर, जितेंद्र कुमार सिंह को चरखा,जितेश कुमार को चारपाई, नजीर मियां को टाइपराइटर, जितेंद्र प्रताप सिंह को मछली, प्रियंका कुमारी को वैन, बहन प्रिया को मेज, मनीष कुमार को टेबल लैंप, मोहम्मद मोइनुद्दीन को रेल इंजन,योगेश कुमार भगत को गैस सिलेंडर, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता को हारमोनियम, रंजना सिंह को विद्युत बल्ब, रंजन कुमार को जलता हुआ दीपक, रामकृष्ण साहू को कोट, रेनू सिन्हा को जोड़ा हिरण, रोशन कुमार गांधी को मुर्गा,वरुण कुमार यादव को तुरही, विधान चंद्र झा को कछुआ, शैलेंद्र कुमार सिंह को लेटर बॉक्स, श्यामसुंदर दास को स्टूल, सुजीत कुमार सिंह को कुदाल छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
वहीं उप मेयर पद के लिए अमरकांत वत्स उर्फ सोहन लाल को गेहूं की बाली, अरुण कुमार सिंह को पीपल का पत्ता, अशरफ को घोड़ा, अर्पिता सिन्हा को चश्मा, अरुण कुमार को कुल्हाड़ी, अभिषेक कुमार को टेबल पंखा, उमर हयात को तितली, कुमार अमर ज्योति को पानी का जहाज, कृष्णा कुमारी गुप्ता को आम, केवल यादव को स्कूटर,गोविंद दास को रोडवेज, गौरव कुमार उर्फ बंटी को बकरी, चूड़ामणि झा को हाथ ठेला, जटाशंकर कुमार को बत्तख, शागीर को तराजू,बबलू कुमार को कार, बैजनाथ भगत को छाता, मुकुल कुमार भारती को डमरु रंजीत कुमार उर्फ़ रंजीत लाल को घड़ा, रामविलास दास को तबला, रोहित कुमार उर्फ हनी चौधरी को डोली, विजय कुमार को लट्टू, विवेक कुमार गुप्ता बगुला, विवेकानंद जोश को हाल,विवेकानंद को बरगद का पेड़, वीरेंद्र कुमार पोद्दार को चकला बेलन, संजीत कुमार को टोप, सियाराम पासवान को लिफाफा, सुरेंद्र साहू मक्का, सुरजीत सिंह को कांच का ग्लास, सैयद शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू को अंगूठी चुनाव चिन्ह दिया गया है। इसके अलावे सभी वार्ड पार्षदों को भी अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। जिसमें ढोलक टेंपो डमरु सहित अन्य चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।आगामी 7 जून की संध्या तक उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्ह के साथ आयोग के दिशा निर्देश के तहत प्रचार प्रसार कर सकेंगे।