पूर्णिया : जदयू मीडिया सेल के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित किया गया । जिसमें ज़िला कार्यकारणी के सदस्यों,प्रखंड संयोजकों तथा पुर्णिया ज़िला अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा प्रभारियों और सह प्रभारियों के साथ संगठन विस्तार और संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श हुआ ।
साथ ही जदयू मीडिया सेल की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुचाने की प्रतिबध्दता पर बल देते हुए इस कार्य हेतु दृढ़संकल्पितता को दोहराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला संयोजक दिलखुश कुमार और मंच संचालन का कार्य पुर्णिया विधानसभा प्रभारी घनश्याम कुमार कर रहे थे और मुख्य अतिथि के रूप में जदयू मीडिया सेल के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश कार्यकारणी,बिहार सह जदयू मीडिया सेल पूर्णियां ज़िला प्रभारी श्री नीरज कुमार सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुवात में सीने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट के लिए मौन भी रखा गया। साथ ही हमारे सीमा पर शहीद जवानों के प्रति भी संवेदना प्रकट करते हुए मौन रखा गया