सहरसा, अजय कुमार: सहरसा जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के बाहर मंगलवार को कर्मचारी परिवाद शिविर लगाया गया। जिसमें कार्मिक विभाग से संबंधित कर्मचारियों की 2 दर्जन से अधिक समस्याएं सुनी गई। जिसके अंतर्गत वेतन विसंगति, एरियर, प्रमोशन इंक्रीमेंट,सहित कई समस्याएं रखी गई। मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक शत्रुघन सुमन ने बताया कि मंगलवार को आयोजित रेल कर्मचारी परिवार दिवस के अंतर्गत 15 परिवादी अब तक आ चुके हैं वही और भी आगे आने की संभावना है।
इस परिवाद से संबंधित कर्मचारियों को सूचित किया गया है। इस अवसर पर श्यामल किशोर सिह द्वारा कैंप लगाया गया। इस दौरान टीआई सुभाष झा, दिनेश कुमार,मनोज कुमार, प्रभारी एसएस संजीव मनी चौधरी, डिप्टी एसएस सुनील चौहान,रंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।