पूर्णिया : भाजपा के वरिष्ट नेता एवं सदर विधायक विजय खेमका ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में हर क्षेत्र में रोजगार और नौकरियों के अवसर बढ़े है। पब्लिक और प्राईवेट सेक्टर में लाखों युवाओं को रोजगार मिले है। श्री खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व की सरकारों ने देश में युवाओं के रोजगार एवं नौकरी के लिए दूरदृष्टि अपनाने का काम नहीं किया। इलेक्ट्रोनिक उत्पाद पर मेड इन इण्डिया देखने के लिए आँखे तरस जाति थी। लेकिन अब स्थिति बदली हुई है। मोबाईल सहित दुसरे उपकरणों का निर्माण भारत में हो रहा है।
स्वदेसी उत्पाद से युवाओं को रोजगार और नौकरिया मिल रही है। श्री खेमका ने कहा चालू वित्तीय वर्ष में मोबाईल निर्माण में 65 लाख नौकरियां सृजित होने की संभावना है। शीर्ष मोबाईल निर्माता भारत में बड़े पैमाने पर हायरिंग की योजना बना रहे है। सरकार अधिक तकनिकी और विनिर्माण कंपनियों को भारत में आने के लिए जोर दे रही है। इससे देश में रोजगार और नौकरियां बढ़ेगी। देश में स्वदेशी निर्माण मोदी जी के मंत्र के साथ लोकल भोकल ग्लोबल की ओर अग्रसर है।