पूर्णिया : रुपौली थाने के अंतर्गत ग्वालपाड़ा मदरोनी टोला में कल रात्रि लगभग 9:30 बजे अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना सामने आई। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया।
छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्वालपाड़ा में छापामारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पिंटू कुमार और रामू कुमार के रूप में हुई है, जो स्व. सुध्धी सिंह के पुत्र हैं और ग्वालपाड़ा मदरौनी टोला के रहने वाले हैं।
इस अभियान में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक फायर किया हुआ खोखा भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल अभियान की सराहना की है और कहा है कि अपराध की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है।