पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : रूपौली विधानसभा क्षेत्र से राजद भले ही अपना प्रत्याशी उतारे, भाकपा से वे प्रत्याशी होंगे तथा चुनाव लड़ेंगे । यह उनकी पार्टी की कोर कमिटी का फैसला है । उक्त बातें भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विकासचंद मंडल ने कही ।
यह बता दें कि जदयू से राजद में गई विधायक बीमा भारती के विधायक पद से त्यागपत्र देने से रूपौली विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहा है । इसी को लेकर तरह-तरह के अटकलें लगाए जा रहे हैं । इन्हीं अटकलों को दूर करते हुए भाकपा नेता विकासचंद्र मंडल ने कहा कि वे भाकपा के सिंबल से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इसमें कोई संशय नहीं है ।
अगर महागठबंधन के धर्म को राजद नहीं निभाता है तथा अपना प्रत्याशी देता है, तो यहां दोस्ताना संघर्ष होगा । सब राजद के ही कहने से नहीं होगा । महागठबंधन का भी कोई धर्म है, उसे निभाना सबका धर्म बनता है । निर्णय के अनुसार पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भाकपा को मिला था तथा तय हुआ था कि यह सीट भाकपा की ही रहेगी, परंतु ऐन वक्त पर तरह-तरह की बातें उठने लगी हैं । कुछ इसी को लेकर पार्टी ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है ।