पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : लॉक डाउन में पहली बार पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमों पप्पू यादव पुर्णिया पहुंचे। उन्होंने अपने निजी आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान पप्पू यादव केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर बरसे।
उन्होंने 71 दिनों के लॉक डाउन में सरकार को विफल बताते हुए हर एक पहलू पर घेरा। प्रधानमंत्री के हर एक फैसले को असफल बताया। लॉक डाउन में नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाली यात्रा, मानव श्रृंखला और रैली में करोड़ो करोड़ रूपये खर्च कर रहे हैं लेकिन लॉक डाउन में 42 दिनों तक बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में फंसे स्टूडेंट और मजदूरों को लाने के लिए उनके पास पैसे नही थे।