सहरसा, अजय कुमार: : पूर्व सैनिकों के पेंशन वृद्धि को ओआरओपी योजन के आदेश में जेसीओओआर के पुनरीक्षित पेंशन चार्ट बनाने में भेदभाव कर विसंगतियों को दूर कर संशोधित आदेश जारी करने हेतु सोमवार को पूर्व सैनिक संघ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष प्रवीण झा ने बताया कि बेसिक वेतन का 70% पेंशन को घटाकर 50% कर दिया गया जिसे सुधारने के लिए पुनः 70% की मांग की गई है।साथ ही वन रैंक वन पेंशन 2 के पुनरीक्षित पेंशन में सर्वोच्च न्यायालय व केंद्रीय सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद संसद निर्धारण कार्यालय पीसीबी एवं स्पर्श वन रैंक वन पेंशन की मूल प्रस्तावना व उद्देश्य को नजरअंदाज कर मनमानी तरीके से और समानता को दूर करने, गलतियों को सुधार कर संशोधन आदेश जारी करने, अधिकतम पेंशन मैट्रिक्स बनवाकर संशोधन पत्र जारी करने, इसका पूरा परीक्षण कराकर विसंगतियों को दूर करने,संशोधन आदेश जारी करने, प्रीमेच्योर रिलीज को वन रैंक वन पेंशन योजना में शामिल करने, सैन्य सेवा में शहीद हुए वीर जवान की पत्नी को उसके जीवित रहने तक पेंशन देने सहित अन्य मांग की गई।
पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने उक्त सभी मांगों को सैन्यहित, जनहित व राष्ट्रहित में अपनी दया भाव दिखाते हुए कृपा दृष्टि से रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी उक्त पत्र की सभी विसंगतियों को दूर करा कर आवश्यक संशोधन पत्र जारी कराने की मांग की। इस मौके पर पीके झा, दिनेश कुमार,अमोल कुमार दास,एसएस मेहता, सुधीर मेहता, डीके झा, जेएन सिंह, नागेश भारद्वाज, मुकेश कुमार, कैलाश मेहता, जयप्रकाश नारायण, धीरज सिंह,बी पी सिंह, सुरेश कुमार, एनके सिंह,एक के झा, बम शंकर राय, राजकिशोर यादव, एसके प्रसाद सिंह,विजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, बम शंकर सिंह, धनंजय कुमार, जितेंद्र प्रसाद मेहता, घनश्याम कुमार, कृष्ण कुमार झा, कौशल कुमार सिंह, सुधीर कांत झा एवं कैलाश झा सहित अन्य मौजूद थे।