पूर्णियाँ, किशन भारद्वाज: स्नातकोत्तर (पीजी) द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा दो परीक्षा केन्द्रों पर 8 जुलाई से शुरु होगी, जो 16 जुलाई तक चलेगी। सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए एमएल आर्या कॉलेज कसबा और पूर्णियाँ महिला कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। हालांकि इससे पहले स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी।
प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 4 जुलाई से 6 जुलाई तक पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित की गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉ० ए०के० पांडेय ने बताया कि स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 3300 छात्र-छात्राएं भाग लेंगें। निर्धारित तिथि को परीक्षा के आयोजन के निमित्त पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में तैयारियां की जा रही है।
Tiny URL for this post: