पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड में अब एकल शिक्षकीय विद्यालय छोड, एक भी विद्यालय में शिक्षक प्रतिनियोजित नहीं रहेंगे। सभी प्रतिनियोजित शिक्षक अब अपने-अपने मूल विद्यालय में वापस होंगे तथा वहीं से उन्हें अप्रील माह का वेतन मिलेगा। इस आशय से संबंधित एक पत्र बीईओ मिश्रीलाल यादव ने अपने पत्र के माध्यम से सूचना जारी की है। इससे प्रतिनियोजन कराकर हमेशा फरार रहनेवाले शिक्षकों में बेचैनी बढ गई है।
बीईओ ने अपने पत्रांक 208 दिनांक 12.4.2023 के तहत सभी विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित किया है कि प्रखंड में वैसे विद्यालय जहां एक ही शिक्षक हैं को छोडकर, बाकी सभी विद्यालय जहां शिक्षक प्रतिनियोजित हैं, वे अब इस पत्र की तिथि से एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने मूल विद्यालय में योगदान देंगे तथा उन्हें अप्रील माह का वेतन मूल विद्यालय से ही निर्गत होगा। सभी प्रतिनियोजित शिक्षक इसकी सूचना उन्हें देंगे कि वे अब अपने मूल विद्यालय में योगदान दे चूके हैं।