सहरसा, अजय कुमार: भारतमाला परियोजना अन्तर्गत पटना-विदूपुर से पूर्णियाँ तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने डी०पी०आर० बनाने के निविदा आमंत्रित की थी। जिसमें मेसर्स लाईन इंजीनियरिंग कंश्लटॅस प्राईवेट लिमिटेड in JOINT VENTURE (JV) मेसर्स अल्टीनॉक कन्शल्टिन्ग इंजीनियरिंग INC और एशोसिशन मेसर्स सिनजी इंजीनियर्स ग्रूप प्राईवेट लिमिटेड लाईन टॉवर प्लॉट नं0-97 एलजेंट स्टेट बलरगढ़ चिचली, कॉलर रोड, भोपाल (मध्य प्रदेश) को काम दिया गया। बिहार राज्य अन्तर्गत विदुपुर से दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर- उदाकिशुनगंज-पूणियाँ तक पथ निर्माण होने से इन क्षेत्रों के लोगों का आर्थिक/सामाजिक विकास ही नहीं होगा, बल्कि उसका समग्र उत्थान भी होगा। कोशी एवं पूर्णियाँ प्रमंडल की आबादी को राजधानी पटना के लिए पूर्वी-पश्चिमी कोरिडोर के माध्यम से आना पड़ता है। जिसका एलाइनमेंट सीधा नहीं होने के कारण काफी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।
भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत जी०टी० रोड से पूर्वी-पश्चिनी कोरिडोर को जोड़ने के लिए प्रस्तावित आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। प्रस्तावित आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे पर अवस्थित विदुपुर से दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर- उदाकिशुनगंज होकर पूणियाँ तक नया पथ बन जाने से सहरसा,सुपौल, मधेपुरा, पूणियाँ,कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिले की सम्पर्कता में व्यापक सुधार भी होगा। ये जिला पूर्वी बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में अवस्थित है। जिनकी राजधानी पटना से सुगम सम्पर्कता होने से विकास के आयाम को नयी गति मिल जाएगी और पटना आने-जाने के लिए 133 कि०मी० कम दूरी तय करनी पड़ेगी। उक्त पथ निर्माण के लिए बिहार के दस सांसदों ने सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर अनुरोध किया था। इस जनहित कार्य के लिये कोशी क्षेत्र के सांसद दिनेशचंद्र यादव को आभार व्यक्त कर कोटि कोटि बधाई दी है।