पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : रुपौली थाना में पदस्थापित पूर्व अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मोहम्मद अमजद अली ने किया । इस अवसर पर पूर्व अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को अंग वस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर विदाई दी गई ।
मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि वह यहां चार महीने पहले आए हैं और यहां पूर्व से अपर थाना अध्यक्ष के रूप में सुनील कुमार कार्यरत थे । उनके साथ चार महीने का बिताया गया समय, काफी महत्वपूर्ण रहा । इस कार्यकाल के दौरान दोनों के बीच जो पुलिसिंग का होना चाहिए वह बेहतर रहा । इतना ही नहीं उनके अन्य पुलिस अधिकारी में भी जो समन्वय एवं तालमेल है, वह शायद कहीं-कहीं देखने को मिलता है ।
सभी लोग एक दूसरे के नहीं रहने पर भी आगे बढ़कर कार्य करते देखे जाते रहे हैं । वह छुट्टी जाते थे, फिर भी उन्हें कोई चिंता नहीं रहती थी, क्योंकि उन्हें पूरा भरोसा रहता था की अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पूरी तरह थाना को संभाले रहेंगे और ऐसा होता रहा । ऐसा तालमेल कभी-कभी देखने को मिलता है ।
उन्होंने कहा की पुलिस में आपस में प्रतिस्पर्धा की भावना रहती है, लेकिन उनकी जो टीम है वह बेहतर टीम है और सभी एक दूसरे के साथ मिलकर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं । चाहे वह महिला अधिकारी हों या पुरुष अधिकारी, सभी बेहतर कार्य करते देखे गए हैं । इसलिए रुपौली थाना में अपराध की संख्या काफी कम हो गई है, ना के बराबर हो गई है । उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वह जिस प्रकार पुलिस को सहयोग करते रहे हैं , करते रहेंगे ।
अपर थानाध्यक्ष यहां से भले ही विदा होकर जा रहे हैं लेकिन वह भी पड़ोस के ही थाना भवानीपुर में थाना अध्यक्ष बनाए गए हैं । इससे और भी अच्छा तालमेल रहेगा और अपराधियों पर अंकुश लगाने में परेशानी नहीं होगी । इस अवसर पर नव प्रभार में आई अपर थाना अध्यक्ष सुष्मिता कुमारी, एस आई अभिषेक कुमार सिंह एसआई उज्ज्वल कुमार, एस आई नेहा कुमारी, एएसआई उमेश पाल सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे