अपने हक़ के लिए करना पड़ा भूख हड़ताल
विष्णुकांत चौधरी, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : धमदाहा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मी ललिता देवी को आखिरकार उनके लगातार भूख हड़ताल पर बैठने के बाद मिला न्याय। ललित को एक मुश्त 35 माह का मानदेय 87,500 रुपए का चेक शनिवार की रात्रि सदर अस्पताल में उपचार के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, उपप्रमुख तारा कुमारी की मौजूदगी में प्रदान किय गया।
ज्ञात हो कि ललिता देवी विगत तीन वर्षो से न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने को विवश थीं। वो अपने बकाया मानदेय की राशि की मांग को लेकर लगातार विभाग से लेकर ज़िला स्तर तक के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों तक के दरवाजे खटखटा कर तक गयीं लेकिन अफसोस उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया। वहीं थक हारकर वो अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गयी। हालांकि शुरुआती दिनों में किसी ने भी उसकी सुधि नहीं ली। तमाम राजनीतिक दल की मानवीय संवेदना भी जैसे धूमिल होती दिखी जो कि चुनाव के समय दलित महादलित के हितैषी होने का ढिंढोरा पिटती रहती है उन सब ने भी इस मामले पर चुप्पी साध ली। परन्तु ललिता देवी जान की परवाह किए बगैर अपने हक के लिए लड़ती रही परिणाम स्वरूप उसके स्वास्थ्य में अत्यधिक गिरावट होंने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया और तब जाकर उन्हें उनका हक मिला ।