पटना : राजधानी पटना में भवन निर्माण करा रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। यदि वे बिना ग्रीन पट्टी से ढके भवन निर्माण का कार्य करा रहे है, तो उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है। दरअसल पटना शहर की हवा लगातार खराब रह रही है। इसका एक प्रमुख कारण है शहर में हो रहे अधिकतर निर्माण कार्य बिना ग्रीन पट्टी से ढंके हो रहे हैं। इससे आसपास की हवा प्रदूषित हो रही है। शहर की हवा को स्वच्छ बनाने के लिए अब प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जो लोग बिल्डिंग बायलॉज का पालन नहीं कर रहे हैं, वैसे लोगों को नगर निगम ने 6 मार्च तक का समय दिया है।
इसके बाद भी खुले में निर्माण कार्य जारी रहा तो नगर निगम वैसे लोगों को चिह्नित कर जुर्माना लगाएगा और सड़क पर रखी निर्माण सामग्री को भी जब्त करेगा। बता दें पटना नगर निगम की ओर से वायु प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए एवं शहर में वायु गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए ऐसे भवनों के निर्माण के दौरान हरे रंग का कपड़ा इस्तेमाल करना अनिवार्य है। परंतु कई क्षेत्रों में ऐसा देखा जा रहा है कि भवनों का निर्माण बिना ढंके ही किया जा रहा है।