सहरसा, अजय कुमार: जिले के नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के आजाद नगर गंज स्थित वार्ड संख्या 20 में गुरुवार दोपहर बाद बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने से आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जैसे ही आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो लोग आग बुझाने के लिए जैसे तैसे दौड़ पड़े।लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के टीम एवं स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
लेकिन तब तक घर में रखा का सामान जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में रंजीत पोद्दार ने बताया कि हम लोग सभी घर में बैठे हुए थे तभी अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके कारण घर में आग लग गई। हालांकि घर से सामान निकालने की कोशिश की गई। लेकिन आग की लपेटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर में रखा राशन ,जरूरी कागजात ,अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित करीब एक लाख रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संबंधित अधिकारी से बात कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।