पूर्णिया: पूर्णिया के सबसे व्यस्ततम चौक भट्ठा बाजार चित्रवाणी चौक स्थित हल्दीराम के प्रभुजी रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ और ग्राहक रेस्टोरेंट्स से भागने लगे। रेस्टोरेंट के अंदर पूरा धुआं भर गया। परंतु वहां के स्टाफ तथा स्थानीय लोगों ने मिलकर सारे सामानों को बाहर निकाला। कई कार्टून तथा बहुत सारे सामानों में आग लग चुकी थी, लेकिन सबकी चुस्ती फुर्ती से सारे सामान बाहर निकाल दिए गए। तब तक महज 10 मिनट के अंदर ही दमकल की दो दो गाड़ियां भी पहुंच गई।
रेस्टोरेंट में बहुत बड़ा नुकसान नही हुआ। स्टाफ और मैनेजर ने बताया कि एसी के तार में अचानक आग लग गई जिसके कारण यह घटना हुई। दुकान मालिक राजन गुप्ता ने बताया की बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद ही दमकल की गाड़ियों का पहुंच जाना बहुत बड़ा संकेत है कि अभी फायर बिग्रेड के सभी लोग एक्टिव मोड में रहते हैं। यह खुशी की बात है।
Tiny URL for this post: