लाखो रूपये की संपत्ति जलकर हुई खाक
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: थाना क्षेत्र के वसंतपुर पंचायत के गदीघाट महादलित टोले में बुधवार की दोपहर आग लग जाने से लगभग दो दर्जन परिवारों के घर जलकर खाक हो गए। इसमें लगभग एक लाख से ज्यादा नगदी समेत बीस लाख की संपत्ति जलकर खाक होने की खबर है। अगलगी की खबर पाते हुए स्थानीय थानों सहित धमदाहा से आए दमकल दस्तों ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया। घटना की खबर पाकर आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर सीओ राजेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ पहूंचे तथा सभी पीडित परिवारों को सरकारी सहायता देने की बात कही। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीडित परिवारों को खाने के लिए चूडा-दालमोट आदि दिया गया। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि महादलित टोले में अचानक एक घर से आग उठी तथा उसकी लपटें पूरे टोले को जलाकर खाक कर दी। इसमें लगभग पीडितों के एक लाख इक्कीस हजार नगदी समेत लगभग बीस लाख रूपये के नुकसान की खबर है। आग इतनी भयानक थी कि पीडित अपने-अपने घरों को जलते हुए देखते रहे, परंतु एक भी सामान नहीं निकाल पाए। इस अगलगी में सभी मजदूर वर्ग के लोग शिकार हुए हैं। पीडित दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं।
जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के सहायता के लिए उठे हाथ-
महादलित टोले में अगलगी की खबर पाकर जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने पीडितों के आंसू पोछने वहां पहूंच गए तथा उनकी भूख मिटाने के लिए तत्काल राजेंद्र रविदास ने सभी को मुढी-चूडा-दालमोट बांटे। जबकि उपमुखिया मुन्ना झा ने पीडितों को अपने नीजि कोश से राशन मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। भाजपा के उपाध्यक्ष पारितोष रंजन झा, महासचिव संजय कुमार जायसवाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, वार्ड सदस्य सुभाष रजक आदि ने भी पीडितों के आंसू पोछने का प्रयास किया।
अगलगी में पीडित परिवार-
इस अगलगी में नंदलाल राम, अजय राम, राजेंद्र राम, कुंदन राम, अजय रविदास, योगेंद्र मंडल, पिंटू रविदास, मोकी मंडल, विनोद मंडल, बजरंगी रविदास, बच्चे रविदास, श्रवण रविदास, शीला देवी, अखिलेश रविदास, राहुल रविदास, पिंटू रविदास, सुशील मंडल, प्रदीप रविदास, राजकुमार, रीता देवी, गेना राम, सुदाम राम, गोपी मंडल, माला देवी, विजय रविदास, गीता देवी सहित अन्य के घर जलकर खाक हो गए हैं।