पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : टीकापटी थाना क्षेत्र के तेलडीहा गांव में षुक्रवार की सुबह तब अफरा-तफरी मच गई, जब किसी ने आवादी के बीच स्थित बांसबाड़ी में जलती सिगरेट या बीड़ी का टुकड़ा फेक दिया था । इससे पूरी बांसबाड़ी धू-धूकर जलने लगी थी, जिसे ग्रामीणों ने बोरिंग तथा घर के नल से किसी प्रकार आग पर काबू पाया ।
यह बता दें कि तेलडीहा गांव के शिशवा सड़क के किनारे मंडलटोली एवं सहनीटोला के बीच बांसबाड़ी है । अचानक बांसबाड़ी से आग की लपटें उठने लगीं । आग की लपटें उठते देख ग्रामीण शोर मचात हुए घरों से बाल्टी आदि लेकर दौड़े , जबकि किसान द्वारा बोरिंग स्टार्ट किया गया, साथही घरों से नलों में पाइप जोड़कर तत्काल चारो ओर से आग बुझाया जाने लगा । काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
मौके पर ग्रामीण चंचल मिर्धा, रवींद्र गुप्ता सहित सभी ग्रामीणों दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिदिन आग लग रही है, परंतु कोई चेत नहीं रहा है । संयोग से हवा नहीं चल रही थी तथा आवादी के बीच आग लगी थी, अन्यथा बहुत बडा नुकसान हो सकता था ।
सामाजिक कार्यकत्र्ता सनोज कुमार चैबे ने सभी ग्रामीणों ने अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में सात बजे के बाद घरों में आग ना जलाएं, शाम को भी छः बजे के बाद ही खाना बनाएं, अन्यथा इससे आगजनी की घटना बढ सकती है ।