सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : निर्मली थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिघीया पंचायत में कुदाल से काटकर एक युवक की हत्या का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार दिघीया गाँव में एक युवक 35 वर्षीय रूपेश कुमार की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को अपने कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। रूपेश की बेरहमी से हत्या क्यों की गई ये तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन मृतक रूपेश विश्वास की पत्नी निर्मला देवी ने आरोप लगाया है कि मैनही निवासी दशरथ मंगलवार की रात को करीब 1 बजे उसके घर आया और उसके पति को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद आज उसकी लाश मिली है। बताया कि उसके पति की कुदाल, दबिया तथा कई धारदार हथियारों से प्रहार कर बेरहमी से हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध संबंध में उसके पति की साजिश के तहत हत्या की गई है।
इधर पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज हत्या में प्रयुक्त हथियार कुदाल भी जब्त कर लिया है। निर्मली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।