सुनील कुमार,सुपौल (ANG INDIA NEWS) : त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में बने टीसीपी भवन में प्रखंड प्रमुख बीबी रुखसाना की अध्यक्षता में पंचायत समितियों की बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। इस दौरान न तो मास्क का उपयोग किया गया और न ही फिजिकल डिस्टेंस का खयाल रखा गया ।
बता दें कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम और प्रवासी मजदूरों के रोजगार आदि विषयों पर त्रिवेणीगंज प्रखंड प्रमुख बीबी रुखसाना की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई जिसमें बिना मास्क लगाए बैठक में शामिल लोग सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ाते नजर आए।
खास बात ये कि इस बात को लेकर जब बैठक में मौजूद बीडीओ ममता कुमारी से पूछा गया तो उनके द्वारा दबी जुबान से बताया गया कि मीटिंग हॉल छोटा रहने के कारण ये समस्याएं हुई तो वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख बीबी रुखसाना द्वारा बताया गया कि इस तरह की कही कोई बात नहीं है। खैर अधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि कुछ भी कहे लेकिन तस्वीर में बैठक को देखा जाय तो अधिकारी सहित मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। अब सवाल उठता है जिनके जिम्मे लोगों को सुरक्षित रखने और सरकारी निर्देशो का पालन कराने का दायित्व हो उन्ही लोगों द्वारा जब नियमों की धज्जियां उड़ाई जाए तो आम लोगों के लिए क्या कहा जा सकता है।
बैठक में मास्क नहीं लगायेंगे, फिजिकल डिस्टेंस आदि का पालन नहीं करेंगे तो आम लोगों को किस तरह इसके लिए प्रेरित करेंगे लोगों की हिफाजत कैसे होगी, आम लोग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन कैसे करेंगे।
सबसे अहम बात ये भी है कि आमलोग नियमों की अनदेखी करते हैं तो उनपर कार्यवाई होती है लेकिन जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस कदर नियमों की अनदेखी करेंगे तो आम लोगों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। हालांकि कुछ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मास्क लगाए हुए थे लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन करना इस दौरान उचित नहीं समझा गया।
बहरहाल इस मामले में अब यह देखना है कि वरीय अधिकारी संज्ञान लेते हैं या ये सिलसिला जारी रहता है।