सहरसा,अजय कुमार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बनगांव रोड स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र शान्ति अनुभूति भवन में संस्थान की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका की दूसरी पुण्यतिथि शनिवार को दिव्यता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित कर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी स्नेहा बहन ने कहा कि दादी गुलजार जी दिव्यता की खान थी। उनका संपूर्ण जीवन दिव्य मुस्कान, दिव्य बोल, दिव्य कर्म, दिव्य पालना, दिव्य दृष्टि द्वारा सभी को कुछ न कुछ प्राप्तियां कराने के निमित्त रहा। उनके दो मधुर बोलों से दिल में मिठास घुल जाती थी और जीवन को एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती थी।
उनका संपूर्ण जीवन अपने प्रति नहीं, बल्कि सर्व की दिव्य एवं अलौकिक पालना द्वारा जीवन को श्रेष्ठ बनाने के कार्य में लगा रहा। उन्होंने कहा कि दादी गुलजार जी की स्मृति में आबू पर्वत पर मुख्यालय परिसर में बनाया गया। अव्यक्त लोक उनकी याद ताजा करता है एवं वहां पहुंचते ही दिव्य शक्तियों का अनुभव होता है। उन्होंने सभी भाई-बहनों को आह्वान कर कहा कि अपने जीवन में दिव्य संस्कारों का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।सभी भाई-बहनों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं सभी को ब्रह्माभोजन स्वीकार कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयप्रकाश भाई, शत्रुघ्न भाई, अवधेश भाई सदानंद भाई, मनोज भाई, राकेश भाई आदि उपस्थित थे।