सहरसा, अजय कुमार: पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन ने सहरसा जिला में पूर्व सैनिक कल्याण के लिए पूर्व सैनिक संघ के आग्रह पर विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्व सैनिक कल्याण के लिए जिला में अनुश्रवण समिति गठन के लिए गृह विभाग से प्रश्न किया। प्रश्न के माध्यम से विधायक डॉ आलोक रंजन ने प्रभारी मंत्री गृह विभाग से पूछा कि क्या मंत्री गृह विभाग यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि पूर्व सैनिक कल्याण के लिए सभी जिलों में अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है।जो कमिटी पूर्व सैनिक के साथ हुए सभी प्रकार के घटना,दुर्घटना में जिला पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर इनका समाधान करती है।साथ ही क्या यह बात सही है कि बिहार में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी,अररिया में यह समिति कार्य कर रही है।यदि उपरोक्त खंडो के उत्तर स्वीकारात्मक है तो क्या सरकार सहरसा जिला में पूर्व सैनिक कल्याण के लिए अनुश्रवण समिति का गठन करने का विचार रखती है? यदि हाँ तो कबतक, नहीं तो क्यों ?इस प्रश्न के जवाब में प्रभारी मंत्री गृह विभाग ने बताया कि जिला पदाधिकारी, सहरसा के पत्रांक 2469 दिनांक 23/12/2021 द्वारा सहरसा जिला में अनुश्रवण समिति का गठन किया जा चुका है। विधायक डॉ रंजन ने बताया कि हमने 19 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री से मिलकर सैनिक कल्याण हेतु सहरसा में अनुश्रवण समिति का गठन करने का आग्रह किया था।
जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त भी किया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण मैंने विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से इस विषय पर जानकारी मांगी तो सरकार द्वारा कहा गया कि दिसंबर 2021 को सहरसा में पूर्व सैनिक कल्याण के लिए अनुश्रवण समिति का गठन किया जा चुका है।सरकार के उत्तर पर विधायक डॉ आलोक रंजन ने असंतोष जताते हुए कहा कि हम सरकार से जानना चाहते हैं कि अगर 2021 में अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है तो इसकी सूचना किसी को क्यों नहीं दी गई।जिसके कल्याण के लिए समिति कार्य करेगी। उसी को इसकी सूचना नहीं दिया गया। उस समिति में कौन कौन लोग हैं।आज तक इस समिति की बैठक क्यों नहीं की गई। आज भी पूर्व सैनिक जो वर्षो मां भारती की सेवा की है उसके समस्या का निदान नहीं हो रहा है। आज भी पूर्व सैनिक व उनके परिजन अपनी सुविधाओं के लिए परेशान होते रहते हैं। सरकार जल्द इस विषयों को गंभीरता से लेते हुए जिला में पूर्व सैनिक कल्याण के लिए गठित अनुश्रवण समिति की बैठक कर सरकार जल्द से जल्द पूर्व सैनिकों की सभी समस्यों का निदान करें।