सहरसा, अजय कुमार: दिवंगत पूर्व विधायक, कोशी के जननेता स्व0 संजीव कुमार झा के आवास पर पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजन से मिल अपनी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर श्री हुसैन ने अपनी पुरानी गहरी दोस्ती की अनेकों याद को ताजा कर भावुक हुए। साथ ही उन्होंने सहरसा की क्षति, पार्टी के क्षति के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत क्षति के बारे में बोल कर अपना आंसू नहीं रोक पाये। उन्होने भारी मन से दिवंगत विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए परिजनो को सांत्वना दी।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू झा, भाजपा ज़िला अध्याक्ष दिवाकर सिंह, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ शशिशेखर झा, पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष विजय बसंत, बजरंग गुप्ता, विजय गुप्ता, शशि सिंह, अंजन मिश्रा, संजय कुमार, विनय ठाकुर, अतुल भारद्वाज, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, सुमित वर्मा,रोशन कूंंवर, पंकज गुप्ता, आशीष कुमार टीकु सहित अन्य लोग मौजूद थे।