सभी पीडितों को अनाज, वस्त्र देकर दर्द मिटाने की की कोशिश
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: लोजपा के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने बसंतपुर पंचायत के गदीघाट महादलित टोले के अग्निपीडितों के बीच उनके घाव पर रविवार को मरहम लगाने पहूंचे तथा उनके बीच राहत सामग्री वितरण किया। राहत सामग्री में चावल एवं कपडे दिये गए। उनकी इस दरियादिली पर पीडितों ने खुलकर कहा कि शंकर सिंह वास्तव में एक सच्चे जनप्रतिनिधि हैं। मौके पर पूर्व विधायक शंकर सिंह ने कहा कि एक पूर्व विधायक होने के नाते उनका दायित्व है कि उनकी जनता को कोई कष्ट नहीं पहूंचे। उनसे जो भी बन पडता है, वे जरूरतमंदों के बीच लेकर पहूंच जाते हैं।
वे ऐसा नहीं है कि वोट के लिए ऐसा हमेशा से करते आए हैं। लगातार जनता उन्हें हराती आ रही है, परंतु उन्होंने अपना कर्त्तब्य नहीं छोडा है। वे अपना कर्म कर रहे हैं, जनता अपना कर रही है, वे इसी में खुश हैं। जनता जब उनहें अपना हितैशी समझ जाएगी, उन्हें मंजिल तक पहूंचा देगी। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख डॉ संजय कुमार सिंह, जयनारायण मंडल, सोनु सिंह, उपमुखिया मुन्ना झा, सुभाष रजक सहित दर्जनों अग्निपीडित एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Tiny URL for this post: