पूर्णिया: सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ न्याय के साथ विकास हो रहा है। अब तो केंद्र में भी जेडीयू समर्थित एनडीए की सरकार है। डबल इंजन की सरकार में पूर्णिया के साथ-साथ रुपौली का भी चहुमुखी विकास होगा। रुपौली उपचुनाव में माननीय नीतीश कुमार जी अपनी बातों को रखने के लिए शनिवार को दिन के 11 बजे रुपौली स्थित हाई स्कूल मैदान में आ रहे हैं। आप सब इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को रुपौली प्रखण्ड के विजय लालगंज पंचायत के बिभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कही। उनके साथ झंझारपुर के जेडीयू सांसद रामप्रीत मण्डल भी मौजूद थे। पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने लालगंज बड़ा टोला, विजय बाज़ार, शांतिनगर आदि जगहों पर घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उपचुनाव में एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मण्डल को विजयी बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि आपने जिसपर भरोसा किया, उसने हमारे नेता नीतीश जी के पीठ पर खंजर भोकने का काम किया। उन्ही की वजह से आज उपचुनाव की नौबत आई है। कहा कि इसके जिम्मेवार को आपको सबक सिखाना है। श्री कुशवाहा ने कहा कि पहले लालगंज सहित पूरे रुपौली कि क्या स्थिति थी। लेकिन, नीतीश जी के कार्यकाल में इस इलाके की सूरत बदल गई। इसलिए नीतीश जी के प्रतिनिधि कलाधर मण्डल जी को 10 जुलाई को ईभीएम के क्रम संख्या 01 पर तीर छाप पर वोट देकर विधायक बनाना है। इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, नीलू सिंह पटेल, सुशांत कुशवाहा, राजेश गोश्वामी, बबलू कुमार आदि मौजूद थे।