पूर्णिया: कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी वर्त्तमान विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह के शानदार जीत पर खुशी का इजहार करते हुए पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह नें उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि संजीव कुमार सिंह शिक्षको की आवाज को उचित फोरम पर दलगत भावनाओं से उपर उठ कर बड़ी संजीदगी से उठाते रहते है। यही कारण है कि शिक्षको ने लगातार चौथी बार उन्हें शानदार सफलता दिलाई है। उदय सिंह ने कहा कि सही समय पर सही निर्णय लेने के लिये सभी सम्मानित शिक्षकों को भी मैं बधाई देता हूं।