पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : बिहार में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है लेकिन लॉक डाउन की वजह से पिछले 3 महीनों से सरकार विकास के काम करने में अक्षम दिख रही थी । अब जैसे ही लॉकडाउन टूटा उद्घाटन और शिलान्यास का दौर शुरू हो गया है ।
इसी कड़ी में पूर्णिया में एनएच 31 पर फोर्ड कंपनी से मरंगा तक सिक्स लेन सड़क निर्माण की आधारशिला आज पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा और विधायक विजय खेमका ने रखी । मौके पर सांसद कुशवाहा ने बताया कि 34 करोड़ की लागत से यह सड़क मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगी । इस सड़क की लंबाई साढे तीन किलोमीटर होगी जिसकी मांग पूर्णिया की जनता लंबे समय से कर रही थी । उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी सूरत में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा । सांसद कुशवाहा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सड़क निर्माण के शिलान्यास में विलंब हुआ है ।