सरसी (पूर्णिया): बनमनखी प्रखंड अंतर्गत बहोरा पंचायत में बुधवार दोपहर बज्रपात होने से एक किसान के चार भैंस की मौत हो गई। स्थानीय पंचायत के वार्ड संख्या 4 कोसी शरण दवोत्तर गांव निवासी निरंजन यादव के बथान पर बांधे चार भैंस की मौत ठनका गिरने के कारन हो गई। पीड़ित पशु किसान द्वारा इसकी सूचना संबंधित विभाग एवं स्थानीय पुलिस दी गई है।