पूर्णिया: नि: शुल्क डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम अंडर 17 आयु वर्ग समर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेली जा रही है। अंतिम मुकाबला सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल बनाम मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब के बीच मुक़ाबला अत्यधिक वर्षा होने के कारण खेल मैदान में जल जमाव है। जिसके कारण अंडर 17 आयु वर्ग का अंतिम मुकाबला को स्थगित करना पड़ा है। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि नि: शुल्क डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम अंडर 14 एवं 17 आयु वर्ग समर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मौसम सही रहने पर रविवार दिनांक 23/06/2024 को खेला जाएगा। इस बीच मौसम सही रहने पर अंडर 17 आयु वर्ग का अंतिम मुकाबला मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब बनाम सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल के बीच किसी भी दिन आयोजित कर ली जाएगी। बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व पूर्व चेयरमैन ईस्ट जोन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने उक्त जानकारी देते हुए कहा अंडर-14 आयु वर्ग में फाइनल मुकाबला हरिओम स्पोर्ट्स बनाम मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला जाएगा।
खिलाड़ियों की उत्साह देखते ही बनती है। छोटे-छोटे बच्चे पूरे दम खम से प्रतियोगिता में खेल रहे हैं। पूर्णिया क्रिकेट के लिए बेहतरीन पलों में से एक है। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ अपने देश के महान सपूत से परिचित करना और उनके द्वारा देश के लिए किए गए महान कार्य को बताना ही हम सबों का मुख्य उद्देश्य है। और प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। और प्रतियोगिता के दौरान जो कमी दिखाई देती है उसे अभ्यास सत्र को दौरान दुर की जा सकती है। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक गण खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आते हैं। जो काबिले-तारीफ है।
Tiny URL for this post: