देश में बढते कोरोना को लेकर बैंकों में ग्राहकों को मास्क पहनने का दिया गया निर्देश
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड स्थित अब किसी भी बैंक में सोमवार से बिना मास्क के कोई भी ग्राहक प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसा आदेश सरकार की ओर से हर बैंकों में देश में कोरोना की बढती संख्या को लेकर दिया गया है। इसी के तहत एसबीआई शाखा के शाखा प्रबंधक प्रतीक भारती ने बताया कि सोमवार से अब एक भी ग्राहक या बैंककर्मी बिना मास्क के बैंक के अंदर नहीं आएंगे। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है।
यह कदम देश में बढते कोरोना के मरीजों को देखते हुए उठाया गया है। बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को बैंक के गेट के पास ही रोक दिया जाएगा, ताकि वे अंदर नहीं आ सकें। कोरोना से बचाव के लिए सबसे अच्छा एवं सुगम उपाय मास्क है। बैंक में भी ग्राहक एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहेंगे, ताकि कहीं किसी को परेशानी नहीं हो।