पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : एक बार विधायक बनने का मौका दें, जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे । उक्त बातें रूपौली विधानसभा की जनता से अपील करते हुए लोजपा के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने कही ।
उन्होंने कहा कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र में मध्यावधि चुनाव की घोशण हो चूकी है । इसके तहत 14 से 21 जून तक नामांकन होना है तथा 10 जुलाई को मतदान एवं 13 जुलाई को मतगणना होना है । सभी जनता को मालुम है कि वे वर्ष 2000 से लगातार विधायक के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, यहां की जनता ने उन्हें 2005 में प्यार दिया, परंतु सरकार के गठन नहीं होने के कारण वे आम जनता की आकांक्षाओं एवं उनकी मांगों को सदन में नहीं रख पाए ।
उसके बाद से वे लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं । निर्दलीय से लेकर लोेजपा प्रत्याशी के रूप में सभी जनता ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया । इसबार भी वे इस चुनाव में विधायक प्रत्याशी के रूप में खडे होंगे, उन्हें आशा है कि इसबार वे उन्हें इस उपचुनाव में विधायक बनाकर जरूर सदन में पहुंचाएंगे ।
वे भरोसा दिलाते हैं कि वे सदन में पहुंचते ही, वे डिग्री काॅलेज, नये प्रखंड, बहदूरा, श्रीपुर एवं बाबा वरुनेश्वर धाम में पुलिस पिकेट की स्थापना सहित कुरसेला से बिहारीगंज रेल परियोजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करवाने का भरसक प्रयास करेंगे । इसके अलावा वे आम जनता, सभी छोटे एवं बडे व्यापारी की समुचित सुरक्षा के लिए भी कदम हमेशा की तरह उठाते रहेंगे ।