अक्षय कुमार, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : दलित एवं अतिपिछडे गांव में हाई स्कूल देकर सरकार ने अपना वादा निभाया है और यह साबित किया है कि वह सबके कल्याण के लिए तत्पर है। उक्त बातें सिंहपुर दियारा की मुखिया रीना देवी ने गैदूहा गांव स्थित मध्यविद्यालय को हाई स्कूल में उत्क्रमित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कही।
उन्हेांने कहा कि प्रखंड के सबसे पिछडे एवं अतिपिछडे वर्ग के गांव गैदूहा के मध्यविद्यालय को हाई स्कूल में उत्क्रमित करने से यहां के लोगों में काफी खुशियाँ व्याप्त है। खासकर बच्चों में काफी ख़ुशी है। उन्होंने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दलित एवं अतिपिछडे वर्ग आवादी वाले इस गांव के स्कूल को हाई स्कूल में परिणत करके सरकार ने इन वर्गों को एक तोहफा दिया है। इस पंचायत में एक भी हाईस्कूल नहीं रहने से यहां के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। खासकर गरीब बच्चों को दूर जाकर पढने में काफी कठिनाई होती थी। यह गांव मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर है। इस गांव में दलित एवं अतिपिछडों की ही संख्या है, जो काफी गरीब हैं तथा किसी प्रकार अपनी जीविका चला रहे हैं। इस परिस्थिति में यहां हाईस्कूल का खुलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्हेांने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है।