पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पिछले दिनों महाराजपुर पंचायत स्थित मदरसा में एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की और उसके अंतिम संस्कार में अपनी भागीदारी निभाई।
राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के एक शिष्टमंडल ने उनके नेतृत्व में महाराजपुर पंचायत के लव्वा कुंड गांव पहुंचकर बच्चे के परिजनों से मुलाकात की एवं उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शिष्टमंडल में युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिन्हा उर्फ बंटी, जिला प्रवक्ता आलोक राज, जिला महासचिव रामप्रवेश पोद्दार शामिल थे। श्री दास ने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से इस संदर्भ में मुलाकात हुई एवं उनसे आग्रह किया कि इस कांड को अपने स्तर से देखें। वहीँ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि वह इस मामले को स्वयं संज्ञान में लेकर इस पर अनुसंधान करेंगे एवं जल्द से जल्द दोषी को पकड़ा जाएगा।
श्री दास ने कहा कि इस सरकार में अब मासूम बच्चे भी सुरक्षित नहीं है और यह सरकार सुशासन होने का दावा करती है जबकि इस सुशासन की सरकार में रोज हत्या बलात्कार एवं लूट की घटना घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ जो अन्याय हुआ है उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है। कहा उक्त परिवार के लिए यह दोहरी पहाड़ टूटी है क्योंकि मृतक बच्चे के पिता का देहांत ही भी कुछ दिन पूर्व हुआ था। आज इस परिवार की हालत बहुत ही बुरी है इसलिए इस परिवार पर राज्य सरकार को सहानुभूति जताते हुए उचित मुआवजा देनी चाहिए। कहा अगर राज्य सरकार उचित मुआवजा नहीं देती है एवं पुलिस प्रशासन इस कांड की जांच तत्परता से नहीं करती है तो राष्ट्रीय जनता दल इस मुद्दे को लेकर आंदोलन तक करने को बाध्य हो जाएगी।