अररिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में थाली बजाकर इस वर्चुअल रैली का विरोध किया ।
राजद नगर अध्यक्ष बिलाल अली ने बताया कि अभी देश कोरोना वायरस जैसी गम्भीर महामारी से लड़ रहा है । तो वही भाजपा को चुनाव की जल्दी पड़ी हुई है । बिहार के प्रवासी मजदूरों की स्थिति इन दिनों बहुत खराब रही उन्हें प्रदेशों से पैदल , रिक्शा , साइकिल वगैरह से ही घर आना पड़ा । कई मजदूरों कि रास्ते में मौत हो गई तो कई ने आत्महत्या कर ली । इस स्थिति में भी सरकार को जनता एवं खासकर मजदूरों की चिंता नहीं है उन्हें सिर्फ अपने कुर्सी की चिंता है इसीलिए वह जनता की जिक्र किए बगैर चुनाव करवाना चाहती है । सरकार वर्चुअल रैली के ढोंग से एक्चुअल जमीनी हकीकत को छिपाना चाहती है जो काफी निंदनीय है । राष्ट्रीय जनता दल अंतिम पायदान पर खड़े लोग तक की आवाज बनकर सरकार के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ने का काम किया है आगे भी बिहारियों के सम्मान एवं अधिकार की लड़ाई के लिए हम सब एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे । सरकार इन मजदूरों को बिहार में ही रोजगार दे ताकि इनको फिर कभी ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े । अगर इन श्रमिकों को इस बार बिहार में रोजगार नहीं दिया गया तो यह श्रमिक सरकार के खिलाफ एकजुट होकर सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे । इस मौके पर नगर अध्यक्ष बिलाल अली के अलावा युवा नेता रुपेश यादव ,व छात्र नेता बजरंग बिहारी उपस्थित थे ।