पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: स्नातक कोड प्रशिक्षित जिला शिक्षक संघ का गठन हुआ तथा इसमें कई शिक्षक संघ के अधिकारी बने हुए हैं। संघ के इस गठन के लिए प्रदेश से मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष पिंटु कुमार सिंह एवं संयुक्त संयोजक जितेंद्र कुमार उपस्थित थे। इसका चुनाव सर्वसम्मति से किया गया तथा रूपौली प्रखंड के मैनमा मध्यविद्यालय के शिक्षक विवेक कुमार बिटू को जिलाध्यक्ष बनाया गया। गैदूहा मध्यविद्यालय के शिक्षक बमभोला सिंह को सचिव, प्रखंड टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष को जिला संयोजक, योगेश बंशल को उपाध्यक्ष, शमीम शाहिन अख्तर को कोषाध्यक्ष ब्यूटी कुमारी को उपाध्यक्ष, मो रियाजुदीन को संगठन प्रभारी एवं आलोक श्रीवास्तव को राज्य प्रतिनिधि बनाया गया।
मौके पर मौजूद शिक्षक प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार, नंदिनी कुमारी, प्रवीण कुमार यादव, स्वीटी कुमारी, प्रवीण यादव, चंदन कुमार यादव, सूरज सौम्या, सज्जन कुमार पासवान, भुवाल कुमार सिंह, आजाद पासवान, जीतेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, गोविंद कुमार सहित सभी शिक्षकों ने सभी संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी तथा आशा की कि वे उनकी समस्याओं को लेकर सरकार तक आवाज उठाते रहेंगे। गठन के बाद सभी नवनियुक्त संघ के पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार उनके द्वारा उनपर विष्वास करके जिम्मेदारी सौंपी है, वे उनके हक के लिए हमेशा खडे दिखाई देंगे तथा आवाज उठाते रहेंगे।