सहरसा, अजय कुमार: जिले के कहरा प्रखंड स्थित चैनपुर गांव में चैनपुर कबड्डी लीग मैच के तीसरे दिन रविवार को भव्य मैच का आयोजन चैनपुर ग्रामीणो के द्वारा किया गया। मैच में चार टीम अमेरिकन अंगद टीम जिसके मालिक निरंजन ठाकुर,टीम राहत के मालिक टीम राहत, सेवन राइडर्स के मालिक नील आर्यन,वुल्स रेडर्स के मालिक ज्योति वत्स ने अपने अपने टीम को अच्छा से खेलने हेतु पूर्व प्रशिक्षण देकर एवं अन्य सभी सुविधा प्रदान किया।शनिवार को खेले गए मैच में सेवन राइडर्स बनाम बुल्स रेडर्स के बीच मैच खेला गया जिसमे बुल्स रेडर्स विजयी रहा।वही अमेरिकन अंगद बनाम बुल्स रेडर्स के बीच मैच में बुल्स रेडर्स विजयी रहा।जबकि टीम राहत बनाम अमेरिकन अंगद के बीच मैच खेला गया जिसमें टीम राहत विजयी रहा ।पुनः टीम राहत बनाम सेवन राइडर्स के बीच मैच खेला गया जिसमे टीम राहत ने मैच जीत कर अपने नाम किया।आज के अंतिम दिनमे अमेरिकन अंगद बनाम बुल्स रेडर्स के बीच मैच खेला गया जिसमे बुल्स रेडर्स ने मैच जीत लिया।फिर टीम राहत बनाम सेवन राइडर्स के बीच मैच खेला गया जिसमे सेवन राइडर्स ने मैच जीत लिया।आज के मैच में गरिमामय उपस्थिति सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना भी मौजूद रहे।इस मौके पर सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र चैनपुर में कबड्डी मैच का आयोजन काबिले तारीफ है।
साथ ही स्थानीय खिलाडियो को बेहतर मंच प्रदान किया गया है।वही इस मैच का जीवंत लाइव प्रसारण पुरे विश्व में किया जाना जिले के लिए गर्व की बात है।उन्होने खिलाड़ी एवं आयोजक का मनोबल बढाने के लिए प्रोत्साहित किया।चैनपुर कबड्डी लीग मैच के आयोजन समिति मे निरंजन ठाकुर कमिश्नर ,अध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर मालिक, मनोरंजन ठाकुर मैच के प्रमुख प्रबंधक,अमरकांत झा सदस्य,प्रवीण कुमार झा, कृष्ण कुमार एवं संगीत झा, अनुज झा, के सहयोग से बहुत ही सुंदर मैच की व्यवस्था आदि का प्रबंध किया गया।इस मैच के मौके पर अरुण कुमार ठाकुर, मिहिर कुमार झा, विनोद कुमार सिन्हा,भगवान जी ठाकुर , रिम्पी ठाकुर,उद्घोषक आनंद झा, विजय वर्धन, मुकुंद माधव का सराहनीय भूमिका निभाई।इस खेल के मौके पर जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह, इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन बिहार के सचिव प्रमोद कुमार झा,नीतीश मिश्रा,मुनचुन कुमारी, विकास कुमार मिश्र,अंशु मिश्र, मोहम्मद सज्जाद , मौजूद थे।इस खेल को सफल करवाने में अंपायर के रूप में प्रो कबड्डी के नेशनल अंपायर की अहम भूमिका रही।