पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : लॉक डाउन 4 के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग ने नया गाइडलाइन जारी किया है । बताते चलें कि लॉक डाउन 3 की मियाद आज खत्म हो रही है ऐसे में सभी लोगों की निगाहें लॉक डाउन 4 के गाइड लाइन पर टिकी हुई है । नए आदेश के अनुसार रेस्टोरेंट बंद रहेंगे लेकिन होम डिलीवरी की सेवा जारी रहेगी । लॉक डाउन में सभी घरेलू अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इजाजत नहीं दी गई है ।लॉक डाउन फॉर में 5 जोन में बांटा गया है बफर और कंटेंटमेंट जोन, ग्रीन रेड और ऑरेंज के अलावा होंगे । जिसे राज्य सरकार तय करेगी यानी कि जोन को तय करने का पूरा अधिकार राज्य सरकार के पास होगा । लोक डाउन 4 के दौरान स्कूल कॉलेज सिनेमा हॉल मॉल बंद रहेंगे ।