पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी एवं मुख्य सचेतक दिलीप कुमार जायसवाल द्वारा उच्च सदन में टीईटी शिक्षकों के हक की बात उठाने को लेकर टीईटी शिक्षक संघ अध्यक्ष नीतेश कुमार सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा उन्हें बधाई दी है। मौके पर टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीतेश कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि टीईटी शिक्षकों के एनआईओएस से 70 हजार प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती के मुद्दे को लेकर 24 फरवरी 2023 को उन्होंने दोनों माननीयों को पत्र लिखा था। पत्र पर संज्ञान लेते हुए दोनों माननीयों ने सभापति से इस संबंध में विचार-विमर्श किया है। इसके लिए वे दोनों माननीयों का आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि जबसे राज्य में टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, तब से शिक्षा में बेहतर सुधार हुए हैं। बावजूद सरकार हमेशा ही टीईटी शिक्षकों से छल करती चली आई है। पहले दो वर्ष का ग्रेड पे की बाध्यता, अब प्रशिक्षित होते हुए नवनियुक्त का वेतन संधारण जैसे आदेश से टीईटी शिक्षकों पर मानसिक रूप से दबाव बना हुआ है। पारा 78 पर सरकार को अवश्य विचार करना चाहिए। सरकार भेदभाव बंद करे तथा उनकी मांगों को पूरा करे, ताकि शिक्षक मानसिक दबाव से उबर सकें तथा सही रूप से बच्चों का पठन-पाठन कर सकें।

