पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पहले शुरू हुई बहस फिर मामला इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने दूसरे शख्स की होंठ पर इस कदर अपनी दांत गड़ा दी कि उसके होंठ ही कटकर लटक गये। घटना कसबा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बरेटा गांव की है जहां मकई को लेकर दो पक्षों में बहस होने लगी बहस के बाद मामला इस कदर बढ़ गया कि निर्मल कुमार विश्वास पिता स्व नागेश्वर विश्वास साकिन दुर्गापुर बरेटा ने अपने ही छोटे भाई प्रमोद कुमार विश्वास की होठों पर जबरदस्त तरीके से दांत काट लिया। दांत काटने का अंदाज इतना जबरदस्त था कि प्रमोद विश्वास का होंठ कट कर लटकने लगा और वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया। वहीं आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने इस घटना को देखा और वहाँ पहुँच कर प्रमोद विश्वास को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। प्रमोद विश्वास की होंठ पर दस सिलाई के टांके भी लगाए गए हैं।
इसी बीच जब अस्पताल में प्रमोद विश्वास का इलाज चल रहा था तभी निर्मल के कुछ शुभचिंतक लोगों ने घर पर आपस में समझौता कर मामले को निपटाने की बातें कही। वहीँ प्रमोद विश्वास की घर वापसी के बाद लोगों ने विवादित मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया किंतु निर्मल विश्वास अपनी हेकड़ी दिखाता रहा और लोगों की बातें न मानकर उलटे चेतावनी देते हुए कहा कि जो करना है कर लो जहां जाना है जाओ कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। स्थानीय और परिवार के लोगों ने निर्मल विश्वास को काफी समझाने का प्रयास किया किंतु वो नहीं मानकर अपनी बातों पर ही डटा रहा। वही मामले को लेकर पीड़ित प्रमोद कुमार विश्वास ने कसबा थाने में एक लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। आवेदन में प्रमोद विश्वास ने यह भी लिखा है कि इस घटना के कुछ दिन पूर्व निर्मल विश्वास ने उनकी पत्नी के साथ गलत नियत से दुर्व्यवहार करते हुए उनके कपडे उतारते हुए दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट भी की थी जिसे परिवार के लोगों के कहने पर प्रमोद विश्वास ने उसे माफ कर दिया था।