सहरसा, अजय कुमार: रंगों का त्योहार होली के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। उसी कड़ी में सोमवार को गंगजला स्थित फ्रेंड्स ऑफ आनंद कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महागठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह के आयोजक अंशुमन आनंद ने कहा कि होली के शुभ अवसर पर महागठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दल एवं पिता आनंद मोहन एवं माता लवली आनंद के समर्थक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जिले की जनता द्वारा हमलोगों की प्रति जो प्यार और समर्थन दिया गया उनके सम्मान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर सभी जाति धर्म एवं संप्रदाय के लोग आपस में मिलकर रंगों का त्योहार होली मनाते हैं।इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं दी।साथ ही साथ मालपुआ,मिठाई खिलाकर अबीर गुलाल लगाया गया।वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत होली गीत पर लोगो ने भरपूर आनंद उठाया।इस अवसर पर ओम प्रकाश नारायण, धनिक लाल मुखिया, मोहम्मद ताहिर सत्यनारायण चौपाल रामसागर पांडे, नितेंद्र प्रताप सिंह,डिग्री सिंह,पवन रजक,बबलू सिंह,संजय सिंह, अशोक सिंह, रामरतन ऋषि देव, मुरारी सिंह, गौतम सिंह, सहित अन्य मौजूद थे।
Tiny URL for this post: