सहरसा, अजय कुमार: शहर के हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षक शिक्षकाओ और बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मिलन समारोह में में होली मनाने से पूर्व बच्चों को कुछ बातों का खयाल रखने के लिए कहा गया।जिसमे रासायनिक रंगों और पेंटों का प्रयोग नहीं करने, जल की बर्बादी रोकने, होली में किसी प्रकार का हुड़दंग नही करने,जबरन किसी को रंग नहीं लगाने, प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करनेऔर रंग लगाने के समय आंख,नाक,कान का खयाल रखने का आग्रह किया गया।
निदेशक लक्ष्मेश्वर् लाल दास ने बच्चों से कहा कि होली हमे देश की सभ्यता और संस्कृति का संदेश देता है।सामाजिक सद्भाव के साथ सबों को मिलकर होली मनाना चाहिए।इस अवसर पर प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने होली के महत्व को बताते हुए कहा कि हम सबों को रंगों की तरह आपस में मिलकर रहना चाहिए। हरित होली मनावे और स्वस्थ रहें । शालिनी पूजा की अध्यक्षता में अमरेंद्र दास, मनीषा, रानी, संगीता, साक्षी, काजल, प्रेम, आयुष, शांतनु, ऋषि राज, प्रताप रंजन, सरगम, ओणम, कृतिका आदि ने होली गीत गाकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l